Maharajganj

मार्ग दुर्घटना मे शिक्षक गम्भीर रुप से घायल,लखनऊ में चल रहा इलाज,मुश्किल घड़ी मे शिक्षक बने सम्बल,परिजनो को मिला आत्मबल

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- मिठौरा विकास खंड के परिषदीय स्कूल रामपुरमीर मे तैनात शिक्षक विपिन कुमार सिंह का बुधवार को एक्सीडेंट हो गया।विपिन सिंह स्कूल से अपने घर श्यामदेउरवा थानाक्षेत्र के मंगलपुर जा रहे थे,बताया जा रहा है कि शिक्षक शाम करीब 5.30बजे परतावल के आगे पहुचे तो बाइक के सामने पशु आ गया।मार्ग दुर्घटना मे शिक्षक का सिर फट गया और वह बुरी तरह घायल हो गये।स्थानीय लोगो ने घटना की सूचना परिजनो व शिक्षको को दी।आनन फानन मे शिक्षक को गोरखपुर स्थित एक नीजि अस्पताल ले जाया गया ,शिक्षक के घायल होने की सूचना पर  टीएससीटी प्रान्तीय उपाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह जिला संयोजक चरण सिंह सतवीर सिंह अस्पताल पहुचे और परिजनो के साथ बेहतर इलाज के लिए तत्पर रहे।अस्पताल ने स्थिति गम्भीर देख शिक्षक को रेफर कर दिया।परिजन घायल शिक्षक को लखनऊ के सहारा हास्पिटल ले गये जहा उनका इलाज चल रहा है।शिक्षक की हालत गम्भीर बनी हुई है और आईसीयू मे इलाज चल रहा है।बताता जा रहा है कि घायल शिक्षक टीचर सेल्फ केयर  टीम के जिला सह संयोजक है।टीचर्स सेल्फ केयर टीम के सह संस्थापक व प्रबंधक महेन्द्र वर्मा व उ.प्र प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लाक अध्यक्ष मिठौरा दिलीप विश्वकर्मा की पहल पर शिक्षक समाज घायल शिक्षक के इलाज के लिए बढ चढ कर आर्थिक सहयोग कर एकता का मिशाल पेश कर रहे है।

यह भी पढ़ें : Maharajganj : एसपी ने की फेरबदल,ठूठीबारी थानाध्यक्ष को किया लाइन हाजिर, बरगदवा थानेदार को सौंपी यूपी 112 का कमान, देखें सूची